ताज़ा खबरप्रताप गढ़

तुलसी शालिग्राम सांवलिया सेठ की धूमधाम से निकाली बिन्दोली 

नगर वासियों ने घर-घर बनाई रंगोली पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

प्रतापगढ़ के छोटीसादडी उपखंड मुख्यालय के सेमरड़ा ग्राम पंचायत स्थित गोठड़ा नगर में प्रसिद्ध श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर पर आयोजित तुलसी शालिग्राम जी सांवलिया सेठ की बारात प्रस्थान एवं विवाह रविवार को होगा इसी क्रम में शनिवार को ठाकुर जी एवं माँ तुलसी जी की बिंदोली धूमधाम से निकाली गई हैं। । यहां गांव के पटेल गणपत लाल जणवा ने बताया कि नगर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर से डीजे एवं ढोल नगाडे की धुन पर धूमधाम बिन्दोली निकली गई है । इस मौके पर ग्राम वासियों ने ने अपने-अपने घरों के बाहर मिट्टी कुमकुम की रंग बिरंगी रंगोलिया बनाई एवं जगह-जगह अपने-अपने घर के बाहर पुष्प कर स्वागत अभिनंदन किया गया है । यहां भक्तों द्वारा तोप बन्दूक से पुष्प वर्षा की गई है । युवाओं ने प्रमुख चौराहों पर भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया गया

बिंदोली में भक्तजन नाचते झुमते भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे यहां बिंदोली मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पर पहुंची। । भगवान के विवाह को लेकर भक्त जनों में अति उत्साह देखा जा रहा है । इसके बाद यहां राम जानकी धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन किया गया है शुक्रवार रात्रि को मंदिर प्रांगण में भव्य भक्ति संध्या एवं सांस्कृतिक नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें देर रात तक बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवक युवतियों व बच्चों ने श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया है। ।

Back to top button
error: Content is protected !!