
मुंगेर बिहार गुरुवार को किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के समीप प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने किया यह धारणा मोर्चा के सदस्यों ने अपनी सात प्रमुख मांगों को लेकर धरना दिया धारणा को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने कहा कि मुंगेर एक ऐतिहासिक एवं गौरवशाली स्थान रहा है मुंगेर की धरती पर ही दानवीर कर्ण मुद्गल ऋषि जिनके नाम पर मुंगेर नाम पड़ा है मीर कासिम मोहम्मद अली पीर नफा शाह श्री कृष्णा सिंह राष्ट्रकवि दिनकर शाह मोहम्मद जुबेर इत्यादि महापुरुषों ने अपने शौर्य कार्यों से मुंगेर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना छाप छोड़ा है आज के परिवेश में बिहार योग के संस्थापक स्वामी सत्यानंद सरस्वती एवं आनंद मार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मुंगेर को पहचान दिलाया वही मुंगेर की धरती आज अपनी अपेक्षा पर आठ आठ आंसुओं बह रहा है मुंगेर का गौरव को पुन लौट के उद्देश्य मुंगेर को प्रमंडल बनाया गया पर वर्षों बीत जाने के बाद भी या प्रमंडल अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से कोसों दूर है। सहसंयोजक मोहम्मद शकील अहमद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के हाथ में स्लेट के बदले प्लेट थमा दिया गया है शिक्षित बेरोजगारों की लंबी कतार के बावजूद स्कूल एवं कॉलेज में शिक्षकों एवं शिक्षक उत्तर कर्मचारियों का घोर अभाव है नई नीति के बदले अवकाश प्राप्त कर्मि जो शारीरिक रूप से काफी आसक्षम है उनसे कार्य लिया जा रहा है आउटसोर्सिंग कमी को नियमित नहीं किया जा रहा है अस्पतालों में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद सुविधाओं का घोर अभाव है। जिन सात प्रमुख मांगों को लेकर या धरना दिया गया उनमें 1) मुंगेर विश्वविद्यालय का भवन निर्माण हर हाल में मुंगेर मुख्यालय के आसपास कराई जाए।
2) जमालपुर में घोषित रेल विश्वविद्यालय को ईरानी जमालपुर में विलय कर इसकी शीघ्र ही शुरू की जाए।
3) पूर्वी बिहार का हृदय स्थली मुंगेर में एम्स की स्थापना शीघ्र कराई जाए।
4) मुंगेर होम्योपैथिक कॉलेज की मान्यता बहाल कर नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
5) आरडीजे कॉलेज मुंगेर के जर्जर भवन एवं चार दिवारी का मरम्मत एवं निर्माण कर छात्र एवं छात्राओं को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा छात्र-छात्राओं को खेल में उत्साहित करने के लिए स्टेडियम का निर्माण एवं वर्षों से बंद पड़े बॉयज कॉमन रूम को शीघ्र चालू किया जाए।
6) सुल्तानगंज तारापुर कटोरिया एवं बरियारपुर खरगपुर मननपुर तक रेल लाइन का निर्माण कराया जाए।
7) मुंगेर जिला अंतर्गत सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए इत्यादि मांग शामिल थे इस मौके पर संयोजक विनय कुमार सुमन सहसंयोजक मोहम्मद शकील अहमद सहित धरना कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित थे।