23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दुर्गा महाविद्यालय के बी एड विभाग में मनाई गई कार्यक्रम में जिला क्षय कार्यालय से अशोक उईके , अमित कुमार दास, रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर सुनीता चंसोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में अशोक उईके एवं अमित दास जी जिला क्षय कार्यालय से ने बताया कि 2021 में भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 सी जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाने की घोषणा की यह दिन हर भारतीय को अपने कर्तव्य और देश के प्रति समर्पण की याद दिलाता है टीबी मुक्त भारत के लिए सुनीता चंसोरिया ने शपथ दिलाई टीबी हारेगा देश जीतेगा इस नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ आभार प्रदर्शन शिक्षा विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ संजीवनी ठाकुर मैडम ने किया कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक गण डॉ अर्चना गुमास्ता ,डा प्रगति दुबे डा इति बनर्जी ,डॉ प्रतिभा खंडेलवाल ,कुसुम राठौर, कुलेश्वर सर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे
2,518 Less than a minute