ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर दसम वर्ग के छत्रों को विदाई किया गया । सम्मान समारोह सह विदाई समारोह में प्रखण्ड के बीरबल गाँव स्थित ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में वर्ग दसम के छत्रों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय से विदा ले रहे सभी छात्र छात्राओं को एग्जाम किट व पेन देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम ने सभी विद्यार्थियो को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस स्कूल से विदा ले रहे सभी विद्यार्थी बहुत अनुसाशन प्रिय ढंग से शिक्षा ग्रहण किया है हम दिल सभी विद्यार्थियो को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी विद्यार्थी इस स्कूल से निकलकर बोर्ड परीक्षा में जिला ही नही पूरे झारखण्ड में अपना नाम रौशन करेंगे । समारोह के समय विद्यालय का माहौल पूरीतरह से गमगीन नजर आया । कुछ तो फफक कर रोते नजर आ रहे थे । इसे देखकर पूरा विद्यालय परिवार को भी आशु पोछते देखा जा सकता था । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ मुख्यरूप से प्रधानाचार्य बेबी खातून शिक्षक योगेन्द्र कुमार यादव अजय यादव राम विनय यादव सुनील यादव बीरेंद्र यादव अखिलेश यादव संत कुमार साहिल अंसारी वीरेंद्र प्रजापती मनीष कुमार महेष्वर विश्वकर्मा अलका कुमारी अर्चना लालमणि देवी रोशनी प्रवीण रुक्सार आसिया चांदनी उपस्थित रहे
2,512