
गढ़वा : अनुसूजाति,जनजाति का आरक्षण आबादी के अनुपात में 10% और 26 प्रतिशत है वही ईडब्ल्यूएस जातियों का आरक्षण अपनी आबादी से ज्यादा 10% है तो फिर ओबीसी का आबादी राज्य में 55% है तो उनका आरक्षण 14% ही क्यों? सरकार इसका जवाब दें. उपरोक्त बातें आज गढ़वा के डांड़ों नदी तट मेलोडी संगम में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा गढ़वा जिला के तत्वाधान में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित 52% हिस्सेदारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अजय मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि देश में जल्द जातीय जनगणना हो और उसी के अनुरूप देश के समस्त आर्थिक गतिविधियों यथा सेना के उच्च पदों, सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति, सड़क भवन निर्माण के ठेकों में, सप्लाई, डीलरशिप मानिंग, उत्पाद विभाग, आउटसोर्सिंग और परिवहन पार्किंग मीडिया यूनिवर्सिटी लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद इत्यादि में जनसंख्या अनुपात में हिस्सा (प्रतिनिधित्व) मिले तभी ओबीसी समुदाय का मुकम्मल सामाजिक न्याय मिल पाएगा और इनके मानव संसाधन का देश हित में समुचित इस्तेमाल हो पाएगा।ऐसा करने से ही आर्थिक और सामाजिक विषमता का खात्मा हो पाएगा और देश मजबूत होगा।प्रदेश संगठन महासचिव शशि भूषण मेहता ने कहा झारखंड सरकार अभिलंब जातीय सर्वेक्षण करें और ओबीसी को नगर निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण सुनिश्चित करें। उत्तरी छोर नागपुर प्रमंडल प्रभारी भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार राज्य में स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय का गठन करें। ओबीसी हिस्सेदारी सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए गढ़वा जिला संयोजक मनीष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के लगातार संघर्षों का परिणाम है कि राज्य सरकार शहरी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण हेतु राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की है इसके लिए राज्य सरकार को साधुवाद है। मंच संचालन यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव मौके उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल सह प्रभारी आरिफ अंसारी, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह नगर परिषद प्रतिनिधि संतोष केसरी, चंद्रवंशी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष स गढ़वा जिला अध्यक्ष श्री शनि चंद्रवंशी, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा जिला रविंद्र जायसवाल, यादव महासभा युवा जिला अध्यक्ष सोनू यादव, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार गुप्ता युवा समाजसेवी रतन केसरी आकाश केसरी मुकेश कुमार गुप्ता सूरज कुमार लखन प्रसाद गुप्ता कुंदन चंद्रवंशी मनोरंजन प्रसाद दयाशंकर जायसवाल राम पूर्व जिला परिषद सदस्य भजन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता टिंकू गुप्ता दिनेश मेहता अशोक मेहता विनय मेहता आदि मौजूद थे।