
बंशीधर नगर : श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा के प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ बन्देपुरुषोतम ध्वनि,शंख ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित कर किया गया.इसके बाद सामूहिक प्रार्थना, नाम जप,सत्यानु शरण पाठ,नारी नीति पाठ किया गया.धृतिसुन्दर लाल,गीता देवी,चंचला गुप्ता व सतवंती देवी द्वारा भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किया गया. इष्टचर्चा करते हुये ऋत्विक विजयनन्दन सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार सूर्य का प्रकाश पाने के लिये लोग घर से बाहर निकलते हैं, ठीक उसी प्रकार अपने प्रभु व ईश्वर की कृपा पाने के लिये उसे अपने प्रभु के आदेशों का पालन करना चाहिये. उन्होंने कहा कि श्री श्री ठाकुरजी वर्तमान पुरुषोत्तम हैं.उनकी दया तो हमेशा शिष्यों पर बनी रहती है.भगवान को पाने का एकमात्र साधन है भगवान का नाम जप करना.ईश्वर के नाम जप से ही भगवान और भक्त के बीच की दूरी कम हो जाती है.उन्होंने कहा कि मानव जीवन मे कर्म की विशेष प्रधानता है.सत्संगी शक्तिदास सिन्हा ने कहा कि गुरु ईश्वर रूप में होते हैं.वे अपने शिष्यों को प्रत्येक क्षेत्र में प्रकाश दिखलाते हैं.वे हमेशा अपने भक्तों को सत्य के पथ पर चलने के लिये प्रेरित करते हैं.उन्होंने कहा कि गुरु या ईश्वर अपने भक्तों की रक्षा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य करते हैं.उन्होंने कहा कि भक्त के हृदय में अहंकार व कपटता नही होना चाहिये.ऋत्विक धृतिसुन्दर लाल ने सात्वति पत्रिका का पाठ करते हुये कहा कि मनुष्य के जीवन का लक्ष्य है ईश्वर की प्राप्ति करना.इसके लिये मनुष्य को अधिक से अधिक ईश्वर का नाम जप करना चाहिये.सत्संग में राजकुमार दा,संजय दा,अजय दा,गोविन्द दा,हेमन्त जायसवाल, पप्पू जायसवाल,धृतिदीप्त,श्रीकांत,प्रभा देवी,रीना देवी,रामा देवी,उषा देवी,निर्मला जायसवाल,अनिता देवी,विमला देवी,दीप माला,मधु,तनुप्रिया,मुस्कान,सुजय,विजय,आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे. – नगर ऊंटरी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार का शनिवार को बिदाई समारोह मनाया गया। यह नगर उंटारी स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे के एओएम चोपन राकेश कुमार सिंह, टीआई गढ़वा विजय प्रकाश व टीआई रेणुकूट सुनील कुमार ने नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार को बुके देकर सम्मानित किया गया। उन्हें फूलों का माला पहनाकर, साॅल देकर और बंशीधर मंदिर की तस्वीर भेटकर सम्मानित किया गया। गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन से चोपन रेलवे स्टेशन तक के सभी स्टेशन अधीक्षक नगर उंटारी सम्मान समारोह में शामिल हुए।सभी स्टेशन अधीक्षक ने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त अवधेश कुमार को माला पहना और अपनी ओर से उपहार स्वरूप गिफ्ट दिया गया। रेलवे के एओएम चोपन के राकेश कुमार सिंह ने नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में अपना कार्य उन्होंने बखूबी निभाया है।इनके कार्यकाल में किसी भी तरह की कर्मियों को कोई भी परेशानी नहीं हुई है। वैसा कभी जरूर पड़ा कर्मियों को तो उन्हें पूरी तरह से सहयोग किया है। सम्मान समारोह में नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन के सेवानिवृत्ति होने पर स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार ने कहा कि नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में 3 सालों का कार्यकाल मेरा रहा है इतने दिनों में जितना हमसे बना उतना बखूबी उस कार्य को पूरा किया है। नगर ऊंटरी के रहने वाले लोगों से पूरा सहयोग मिला है। मेरा जॉइनिंग 7 फरवरी 1986 को गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन में पदभार ग्रहण किया था। उसके बाद रेणुकूट और नगर ऊंटरी में कार्य किया है। रेलवे में 38 साल कार्य किया हूं और नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में रहकर 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्ति हुए हैं। नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार को बनाया गया है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टीआई गढ़वा के विजय प्रकाश ने किया। सम्मान समारोह में शामिल गढ़वा रेलवे स्टेशन से चोपन तक के पूरे स्टेशन अधीक्षक,एसएस दूध्दी के शैलेश सिंह, नगर उंटारी स्टेशन के उमेश प्रसाद व उमेश कुमार,पीडब्ल्यूआई नगर के कुलदीप पासवान, सिग्नल इंस्पेक्टर महादेव उरांव तथा शिवनंदन कुमार शामिल थे।