
धुरकी : धुरकी चलो गांव की ओर व आगामी 28फरवरी को 51 सुकन्या विवाह कार्यक्रम को लेकर मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को वन विभाग के परिसर मे बैठक की गयी. जिसमें मुख्य अतिथि रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व रेलवे सलाह कार्य समिति के सद्स्य रघुराज पांडेय व धुरकी मंडल प्रभारी एसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम उपस्थित थे. इस दौरान रघुराज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को उर्जावान बनाते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के बदौलत आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जिसमें एक कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका है.बैठक में गांव चलें अभियान को तेज करने के लिए पार्टी के द्वारा सभी गांव में एक एक संयोजक बनाया गया.साथ ही गांव एवं पंचायत स्तर पर प्रवासी नेता के नेतृत्व में अपने-अपने बुथ के संयोजक सहित सभी कमेटी के पदाधिकारी तथा उस गांव में निवास करने वाले सभी भारतीय जनता पार्टी के नेता समर्थक के नेतृत्व में पार्टी द्वारा निर्देशित गांव चले अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों को लोगों तक जनाने और बताने का काम करने को कहा गया.अभियान के तहत भाजपा नेता से लेकर प्रमुख कार्यकर्ता रात्रि विश्राम से लेकर 24 घंटे गांव के बूथों पर बिताएंगे.वहीं आयोजित 51 सुकन्या विवाह आगामी 28 फरवरी को होने वाले विवाह कार्यकर्म को विधिवत रूप से संपन्न कराने पर चर्चा की गयी. वहीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धुरकी प्रखंड के सभी गांव में घर घर जाकर 51बहनों के शादी में आने के लिए पीला चावल देकर न्योता दिया जाये और आग्रह किया जायेगा की सुकन्या विवाह टाउंसिप के सेल मैदान माननीय विधायक श्री भानु प्रताप शाही के आवास के समीप विधायक के अध्यक्षता में संपन्न होगा. जिसमे धुरकी मंडल पूरे शक्ति के साथ तैयारी शुरू कर दिया जाये बैठक में ऐसी मार्च के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि शादी समारोह में भोजपुरी जगत के मासहूर गायक खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम होगा.इस दौरान बैठक प्रारंभ होने से पूर्व दीनदयाल उपाध्याय,व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुस्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गयी.बैठक में विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव,व रामप्रवेश गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज सिंह, मंडल महामंत्री श्री उपेन्द्र चंद्रवंशी, मंगल यादव, सूचित राम, एस टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेजू कोरवा, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, संजय जयसवाल,राजू प्रसाद, कृष्णा बैठा, सहाद्त अंसारी, उपेन्द्र यादव,बीरेंद्र यादव, मंडल मंत्री मदन चौधरी, दसई गोंड, बाबू राम भुईयां, पंकज कुमार, आदि लोग उपस्थित थे.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.