
नागपुर-: अमूल पैकेट दूध उपयोग करने वालों के अच्छी खबर है।अमूल कंपनी ने देशभर मे दूध के मूल्यों मे कमी की है। अमूल कंपनी ने अमूल गोल्ड अमूल ताजा टी स्पेशल दूध के मूल्यों में एक रूपय की कमी की है। कंपनी ने प्रति लीटर एक रूपय की कटौती की है। अमूल गोल्ड एक लीटर पैकेट अब 65 रूपय मे मिलेगी। अमूल टी स्पेशल एक लीटर पैकेट 61 रूपय मे मिलेगी। अमूल ताजा एक लीटर अब 53 रूपय मे मिलेगी। नई कीमत आज से प्रभावी हो गई है। अमूल दूध के मूल्यों मे कमी होने पर दूसरे कंपनियों के दूध के दामों पर इसका असर होगा।