A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरडा, लोहार्गल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

 

 

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार 

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरडा, लोहार्गल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

 

झुंझुनूं. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरडा, लोहार्गल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के समक्ष पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर भामाशाह पवन कुमार शास्त्री मुख्य अतिथि थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रामस्वरूप सैनी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अरविंद ओला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर और यूसीईईओ विजेन्द्र सिंह सीगड़ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन एक स्वर्णिम काल है, जिसमें नैतिक शिक्षा को ग्रहण करते हुए छात्रों को आगे बढ़ने की दिशा में मेहनत करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई में ध्यान लगाने की सलाह दी। समारोह में 72 छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए। विद्यालय के स्टाफ द्वारा एक लाख रुपए की लागत से रसोईघर का निर्माण भी करवाया गया, जो विद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रितु महला ने किया।  कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामस्वरूप सैनी, उप-प्रधानाचार्य विशाल गुप्ता, रमनसिंह, सुभाषचंद्र ढाका, रामावतार सिंह, सुरेश कुमार, ताराचंद नेहरा, हीरानंद स्वामी, भंवरलाल, संगीता, रेखा शर्मा, पूजा सैनी, ममता, अशोक कुमार, समीर, रमेश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य और अभिभावक गण भी उपस्थित थे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!