
रिपोर्ट – तिलक राम पटेल
*सुरक्षित शनिवार के तहत आयोजित कार्यक्रम *
शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला विकासखंड पिथौरा के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित शनिवार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विषय मधु मक्खी के डंक व कुत्ते के काटने के संबंध में तथा मिडिल स्कूल के माड्यूल हिंसा और चोट से सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिल स्कूल हेडमास्टर छबिराम पटेल, शिक्षक मोहित राम पटेल, मुकेश कुमार सिन्हा तथा प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती कुसुम लता कुर्रे, शिक्षिका श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्रीमती किरण ठाकुर, रोहिणी सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।