मध्यप्रदेशसागर

रहली विधान सभा के जागरूक किसान को मिला वाराणसी में सम्मान

 

रहली विधान सभा के जागरूक किसान को मिला वाराणसी में सम्मान
गढ़ाकोटा श्रीराम साहू

भारत हमेशा से कृषि प्रधान देश माना जाता रहा है और हरित क्रांति के पश्चात खाद्यान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के बाद अब भारत एक बड़ा निर्यातक देश बन गया है। इसके साथ साथ फल,सब्जी,और अन्य कृषि उपज के मामले में भी भारत सरकार के प्रयासों को युवा जागरूक शिक्षित किसान साकार कर रहे है। खेती ने नवीन नवाचार वैज्ञानिक पधतिया अपनाकर अपना लाभ बड़ा रहे है। साथ साथ और अन्य किसानों के प्रोत्साहित करने का कार्य भी कर रहे है। ये जानकारी वाराणसी के राष्ट्रीय आयोजन में सम्मान प्राप्त करने वाले किसान जिनका निवास जिला सागर के रहली ब्लॉक में ग्राम नवलपुर में है। युवा किसान कुंदन सिंह लोधी ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली के सहयोग से भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में दिनांक 03 से 05फरवरी 2024 तक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग , सागर संभाग से प्रगतिशील कृषक के रूप में मुझे चुना गया। उत्तर प्रदेश के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉक्टर मंगला राय जी द्वारा आधुनिक कृषि उद्यानिकी प्रणाली अपना कर खेती करने एवं तकनीकी प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर पुरष्कृत किया गया है। मैं बुंदेलखंड और सम्पूर्ण सागर संभाग की ओर से भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों ने शुभ कामनाएं प्रदान की ।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!