छत्तीसगढ़

वंदे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा में आदर्श मेला धूमधाम से मनाया गया

प्रिंसिपल श्री बी.डी.मेहर जी के नेतृत्व में आदर्श मेला धूमधाम से मनाया गया

सक्ति / मालखरौदा

सबसे बड़ी खबर जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के वंदे मातरम आदर्श विद्यालय में दिनांक 3 फरवरी 2024 को बी डी मेहेर प्रिंसीपल सर के नेतृत्व में एवं सम्मानित शिक्षित, लोकप्रिय, योग्य मिलनसार,आदर सम्मान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी के सहयोग से विद्यालय में आदर्श मेला का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों बच्चे द्वारा अनेकों प्रकार के व्यंजन बनाया गया एवं प्रदर्शित किया गया जैसे रसगुल्ला, गुपचुप, चाऊमीन ,भेलपुरी ,दाबेली मंचूरियन, पास्ता, समोसा ,बड़ा आइसक्रीम आदि अनेकों प्रकार की व्यंजन प्रदर्शन किया गया इस मेले को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण नागरिक अधिक संख्या में बच्चों के माता-पिता जनप्रतिनिधि शामिल हुए और बच्चों के व्यंजन का आनंद लिए एवं मिडिया पत्रकार बंधु भी व्यंजन का अच्छा आनंद लिए और सभी बच्चों को शुभकामनाएं धन्यवाद दिए।  मुख्य अतिथि जिला सरपंच संघ अध्यक्ष वं मालखरौदा सरपंच श्री राजा जितेंद्र विजय बहादुर जी ने आदर्श मेला में आकर कहा मुझे खुशी हुआ इतना अच्छा कार्यक्रम किया गया इस विद्यालय एक आदर्श विद्यालय है मैं इस विद्यालय से जुड़ा हूं जब से बना है तब से और कार्यक्रम में आता जाता रहता हूं हर साल इस विद्यालय में अच्छा नया कार्यक्रम होता है विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए हर प्रकार की ज्ञान खेलकूद कार्यक्रम होते रहते हैं धन्यवाद देता हूं एवं धन्यवाद देता हूं मैं मीडिया पत्रकार साथियों को यहां आये आदर्श मेला में पत्रकार देश समाज को जागरुक करते रहते हैं अपने कलम की ताकतों से एवं प्रिंसिपल बी.डी.मेहेर सर अपने उदबोधन एवं प्रेसवार्ता में बहुत सुंदर शब्दों से कहा मैं धन्यवाद देता हूं आज के मुख्य अतिथि सरपंच जितेंद्र विजय बहादुर जी को एवं मछुआ कांग्रेस जिला अध्यक्ष वृंदालाल धिवर जी को जो हमारे आदर्श विद्यालय में आकर शोभा बढ़ाएं बच्चों के व्यंजन कार्य को निरीक्षण कर आनंदित हुए हमारे विद्यालय में आए सोभा बढ़ाएं न्यूज कवरेज किया आज मिडिया हर कार्य को देश समाज को खबर टीवी के माध्यम से बताते रहते हैं आज मीडिया पत्रकार ही देश को समाज को सशक्त और मजबूत करता है अपने कमल से देश दुनिया को जागरूक करता है आज डिजिटल दुनिया बनाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मैं धन्यवाद देता हूं सोशल मीडिया पत्रकार सभी को महत्व दिया है जनसंचार क्रांति लाया है इनके बिना हम अधूरा हैं एवं सभी बच्चों को धन्यवाद देता हूं अच्छे मेहनत किए हैं, सभी स्टाफ टीचरों को धन्यवाद देता हूं सहयोग दिए और बच्चों के माता-पिता को धन्यवाद देता हूं यहां आए आदर्श मेला में और शोभा बढ़ाये है एवं सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी बहुत सुंदर शब्दों से बताया कि आज हमारे इस विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में राजा साहब जी आए वृंदालाल धिवर जी आए एवं 24 आज तक प्रदेश मीडिया प्रभारी राजा बंजारे एवं साथी आकर हमारे विद्यालय की मान सम्मान शोभा बढ़ाएं बच्चों के कार्यक्रम का आनंद लिए मैं धन्यवाद देता हूं सभी को और कहना चाहूंगा आदर्श मेला के माध्यम से हम बच्चों की मानसिकता को मजबूत करेंते है व खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ताकि बच्चे अधिक से अधिक पढ़ सके अपने माता-पिता गुरु के नाम रोशन कर सके ,छोटी-छोटी कदम आसमान छूने की दम है, संस्कार से ही इंसान महान बनता है सभी माता-पिता एवं विद्यालय की समस्त शिक्षाक शिक्षिकाएं को धन्यवाद देता हूं अच्छे सहयोग मदद सहायता किये है इस प्रकार लालू गबेल जी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया हम आपको बता देते हैं कि ब्लॉक मालखोदा में सबसे अच्छा वंदे मातरम आदर्श विद्यालय है जो कि यहां बहुत अच्छे पढ़ाई लिखाई होता है अच्छे संस्कारों के साथ अपने बच्चों को अवश्य पढाये ताकि उनके भविष्य उज्जवल हो सके अनुशासन के बिना जीवन सफल नहीं होता है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!