
जिला ब्यूरो महेश कुशवाह मो. 7415167495
जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूर्ति के लिए अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है पिछले शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ नियुक्त किए गए अतिथि शिक्षकों को विगत 4 माह से मानदेय नही दिया गया है जिससे जिले के अतिथि शिक्षकों मे रोष व्याप्त है विजयपुर ब्लॉक के करीब तीन सेकड़ा से अधिक अतिथि शिक्षक मानदेय की आस मे बैठे हुए है लेकिन शिक्षा विभाग बजट न होने का रोना रो रहा है विजयपुर ब्लॉक के अतिथि शिक्षको ने रविवार की दोपहर बागची हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर बैठक भी आयोजित की गई जिसमे हेमराज जाटव अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सहित गणेश मिश्रा , रघुवीर रजक , दिलीप शर्मा , नित्यानद सरहिया, बीरेंद्र अर्गल, रामहंस रावत, ब्रमानंद जाटव, हरिसिंह जाटव, केशव सिंह धाकड़,शैलेंद्र धाकड़, सोनू कुशवाह, रिंकू शर्मा, अमर सिंह धाकड़, देवेंद्र गौड़, पुरूषोतम कुशवाह, राकेश धाकड़, सुनील कुमार जाटव,सौरभ गोयल, विजय कैमोर, अतिवल कुशवाह,ईश्वर कुमार मिश्रा,धर्मेंद्र कौशल आदि अतिथि शिक्षको की मौजूदगी मे या बैठक आयोजित हुई अतिथि शिक्षकों ने बताया कि पठन – पाठन कार्य मे हम भरपूर मेहनत करते है वही विद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की रियायत नही दी जाती वही मानदेय के मामले मे काफी लापरवाही शिक्षा विभाग द्वारा बरती जा रही है। शुरूआती दौर मे अतिथि शिक्षको को काफी कम मानदेय पर काम करना पड़ रहा था लेकिन पिछले शिक्षण सत्र में प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी लेकिन घोषणा के बाद अधिकांशतः अतिथि शिक्षकों को घोषित मानदेय अभी तक नहीं मिल सका है मानदेय न मिलने के बाद भी अतिथि शिक्षक स्थाई होने की प्रतीक्षा में पठन- पाठन का कार्य कर रहे हैं दूसरे कहीं महीनों तक का मानदेय न मिलने पर उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है बता दें स्थाई होने एवं मानदेय के लिए अतिथि शिक्षकों द्वारा कहीं दफे धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग करते आ रहे है इसके बावजूद भी अतिथि शिक्षकों की स्थिति पहले की तरह बनी हुई है मानदेय न मिलने से उन्हें कहीं तरह की दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है
विजयपुर विकासखंड के अतिथि शिक्षको ने दिए कही वार आवेदन
विजयपुर विकासखंड के अतिथि शिक्षकों ने मानदेय एवं अन्य समस्याओं के चलते कहीं बार आवेदन – ज्ञापन दिए हैं लेकिन उनकी मांग अभी तक मध्यप्रदेश सरकार एवं शासन प्रशासन ने नहीं मानी हैं अतिथि शिक्षकों के अनुसार उनको डबल मानदेय सहित 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों की महापंचायत मे की गई घोषणाओं को अमल लाने के लिए यह ज्ञापन अतिथि शिक्षकों ने सौंपे गए हैं लेकिन सरकार मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों पर मेहरवान नही दिखाई दे रही है
विजयपुर ब्लॉक मे कार्यरत अतिथि शिक्षक
विजयपुर ब्लॉक के सभी संकुलो में करीब 321 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें वर्ग एक में 71 अतिथि शिक्षक ,वर्ग 2 में 190 व वर्ग 3 में 60 अतिथि शिक्षक वर्तमान में उनके जीएफएमएस पोर्टल पर दर्ज दिखाई दे रहे हैं जिनका वेतन विगत चार माह से उनको नहीं दिया गया है
बच्चों की परीक्षाएँ शुरू फिर भी कहीं महीनों से नहीं मिला मानदेय अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है और अतिथि शिक्षकों के भरोसे भले ही सरकारी स्कूलों में पठन पाठन व्यवस्था चल रही हो पर उनके मानदेय के लिये न तो प्रशासन गंभीर दिख रहा है और न की सरकार खोज खबर ले रही है। यही वजह है कि विजयपुर के सेकड़ो अतिथि शिक्षक जहां कई महीनों से मानदेय की प्रतीक्षा कर रहे हैं शिवराज सरकार मे बढ़ाए मानदेय के अनुसार वर्ग -1 के अतिथि शिक्षक का मानदेय 9 से 18 हजार कर दिया गया है वही वर्ग 2 का 7 से 14 हजार एवं वर्ग 3 का 5 से 10 हजार डबल मानदेय किया गया है। लेकिन बढ़ा हुआ मानदेय अतिथि शिक्षको को पिछले अक्टूबर 2023 से आज तक नहीं मिल सका है। बताया गया है कि जिले में विधानसभा चुनाव के बाद प्रमोशन प्रक्रिया के चलते आधा सैकडा से अधिक अतिथि शिक्षकों को विद्यालय से बाहर कर दिया गया है जो अतिथि शिक्षक अभी संबंधित स्कूलो
में शिक्षण व्यवस्था में लगे हुए है। बताया गया है कि बजट न होने की स्थिति में अतिथि शिक्षकों का मानदेय 4 माह से अटका हुआ है।
इनका कहना है
रविवार को अतिथि शिक्षक संघ विजयपुर की बैठक आयोजित की गई जिसमे हमारे द्वारा प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा भी की लेकिन चार माह से बड़ा हुआ वेतन नहीं मिलने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति खराब है अगर हमारा समय रहते वेतन नहीं दिया गया तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा
हेमराज जाटव ब्लॉक अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ विजयपुर