राजस्थान

विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस रखे विभागीय अधिकारी _जिला कलेक्टर

 

जिला कलेक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक

विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस रखे विभागीय अधिकारी-जिला कलेक्टर

100 दिवसीय कार्य योजना की निर्धारित प्रपत्र में पेश करें सूचना

रिपोर्टर / कोजराज परिहर 

 

जैसलमेर, 5 जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय कार्यों एवं सेवाओं के साथ ही योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर आमजन को राहत दे। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे उस पर विशेष फोकस रखे।

जिला कलेक्टर सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में आयोजित विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधिकक्षक राकेश राजोरा, सहायक निदेशक लोकसेवाएं सांवरमल रेगर, उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़, उपायुक्त उपनिवेशन रामस्वरूप चौहान के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से करें विद्युतीकृत

जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जिले में विद्युत के हिसाब से हाई रिस्क पॉईन्ट, क्षतिग्रस्त पोल, खराब ट्रांसफार्मर एवं विद्युत लाईनों की स्थिति की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल स्कीमों पर पर्याप्त वॉल्टेज से विद्युत आपूर्ति करवाने, जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतिकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के 18 नलकूपों के विद्युत कनेक्शन के लिए आगामी सप्ताह के लिए डिमाण्ड नोट जारी कराने, छ़त्रैल के 132 केवी जीएसएस के कार्य में प्रगति लाने, श्री जवाहिर चिकित्सालय में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति रहे इसके लिए डेडीकेडेट फीडर के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

सुचारू हो पेयजल आपूर्ति

जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिये कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सूचारू बनाये रखकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे । उन्होंने उपायुक्त उपनिवेशन को भूमि आवंटन के आदेश आज ही जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अधीक्षण अभीयंता विद्युत को दव व गुंजनगढ़ पीएचडी नलकूपों के ट्रांसर्फोमर शीघ्र ही बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने खराब नलकूप व हेडपंपों के खराब होने की सूचना मिलते ही तत्काल दूरूस्त करवाने की कार्यवाही कराने, अवैध जल कनेक्शनों को गम्भीरता से हटाने के निर्देश दिये।

आयुष्मान् भारत योजना में लाएं प्रगति

उन्होंने बैठक के दौरान जिले की चिकित्सा सेवाओं के बारे में भी विस्तार से समीक्षा की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे आयुष्मान् भारत योजना के कार्य में प्रगति लावें एवं इसके लिए एएनएम को भी पाब्ंाद करावें। उन्होनंे हिदायत दी कि इस कार्य में प्रगति नहीं हुई तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने मौसमी बीमारियों के उपचार के सभी चिकित्सा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये।

100 दिवसीय कार्य योजना की निर्धारित प्रपत्र में पेश करें सूचना

जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग से 100 दिवसीय कार्य योजना में आवंटित जो लक्ष्य एवं कार्य दिये गये है उसकी पालना निर्धारित समय सीमा में करावे साथ ही साप्ताहिक बैठक में निर्धारित प्रपत्र में इस कार्य की प्रगति की सूचना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनसुनवाई एवं अन्य समस्या के सम्बंध में जो स्टार मार्क करके सूचना प्रेषित की जाती है उसको अधिकारी स्वयं देखे एवं उसकी अनुपालना रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें । उन्होंने उपायुक्त उपनिवेशन को मोहनगढ़ में विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।

बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!