
*** खुटार पुलिस की नाक के नीचे हो रहा प्रतिबंधित मांस तस्करी का धंधा! ***
— पुलिस चौकी वाले गांव कैैहमरिया के चार लोगों को पुवायां पुलिस गौ मांस समेत गिरफ्तार का भेज चुकी है जेल
— कैहमरिया पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियो को नहीं लगी भनक, उठ रहा सवाल
- खुटार। थाना खुटार के पुलिस चौकी वाले गांव कैैहमरिया में पुलिस की नाक के नीचे गौमांस तस्करी का धंधा तेजी से फल फूल रहा है और कैैहमरिया पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। इसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि पुवायां पुलिस कैैहमरिया गांव के गौ मांस और गौवध करने के आरोप में चार लोगों को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार का जेल भी भेज चुकी है और इसकी खुटार पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लग पा रही है। ऐसे में गांव में स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ रही है। हालांकि पुवायां पुलिस के कैैहमरिया के एक गौमास तस्कर के पकड़े जाने के बाद चौकी की पुलिस ने गोमांस तस्कर के घर कैैहमरिया आए पडसर निवासी एक रिश्तेदार को दो दिन पहले उठाया था। लेकिन अगले दिन पुलिस ने उसे बगैर कोई कार्रवाई के ही छोड़ दिया। चर्चा है कि इसमें पुलिस ने सांठगांठ की बजह से उसे छोड दिया। पुलिस की इस कार्यशैली पर भी तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। अब देखना है कि अधिकारी चौकी के गांव में हो रहे इस अवैध कारोबार में संलिप्त पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच कर क्या कार्रवाई करते हैं।