
बिजनौर जनपद क़े थाना छेत्र स्योहारा स्टेट बँक कालोनी मे रहने बाले सेवानिवृत कानूनगो ने अपनी लायसनसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लीं गोली उसके पेट मे लगी परिवरिक तनाव क़े चलते उसने यह कदम उठया सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंच गई और शव को कब्जे मे लेकर पोसमार्टम क़े लिए भेजदिया प्राप्त जानकरी क़े अनुसार सेवानिवृत 61 वर्षीय रतिराम पुत्र दिवान सिंह सुबह करीब सात बजे अपनी लायसनसी बंदूक से गोली मारकर आत्म हत्या कर लीं उनके दो बेटे और एक बेटी है उनके छोटे बेटे की शादी 2019 मे हुई थी शादी क़े बाद से ही दोनों मे तनाव रहता था नोवत यहां आगयी की दोनों मे तलाक होगया तलाक क़े बाद उनका पुत्र गुजरात मे एक कम्पनी मे काम करता था गुजरात मे ही उनके लडके का एक्सीडेंट होगा गया उनके बेटे सोमेश एक अस्पताल मे उपचार चल रहा है इसी तनाव मे रहते थे रात करीब 7 बजे उन्होंने अपनी लायसंसी बंदूक से गोली मार लीं घायल अवस्था मे उन्हे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें डाक्टरो ने उसे मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दिए