मध्यप्रदेशशेओपुर

मुकेश त्रिवेदी बने नगर परिषद विजयपुर के विधायक प्रतिनिधि

महेश कुशवाह

विजयपुर- श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्र. 2 के विधायक रामनिवास रावत ने मुकेश त्रिवेदी पुत्र रामभजन त्रिवेदी निवासी वार्ड क्र. 12 राममोहल्ला विजयपुर को नगर परिषद विजयपुर का कामकाज देखने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर त्रिवेदी ने कहा है कि विधायक द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे, बल्कि समय-समय पर कार्य की प्रगति से अवगत कराते रहेंगे। त्रिवेदी की नियुक्त पर सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ अन्य लोगो ने उन्हें बधाई दी।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!