
आज मधुपुर प्रखंड सभागार में संकुल स्तरीय पर vles का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन आनंद मिलन पंचायती राज देवघर के जिला मैनेजर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ प्रशिक्षण में मार्गोमुण्डा प्रखंड के vle सूरज वार्मन मधुपुर प्रखंड के जमीनी पंचायत के विवेकानंद झा तथा करों प्रखंड के बघनाडीह पंचायत के विमल कुमार ठाकुर इत्यादि कुल 49 vles उपस्थित हुए थे प्रशिक्षण में जीपीडीपी के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी दिए गए तथा धन्यवाद अध्यापन कर सभा को समाप्त किए गए