
केएससी ग्रुप ने लता मंगेशकर के स्वर्णिम पलो को किया याद
“कशिश तरानो की”
कार्यक्रम के माध्यम से गाये उनके सदाबहार नग्मे।
बैतूल। स्वर साधना कराओके सिंगर क्लब म्युजिकल ग्रुप सारनी के कलाकारों द्वारा भारतीय गायिका लता मंगेशकर के स्वर्णिम पलो को याद करते हुए सदाबहार नग्मो का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लताजी द्वारा गाये फिल्मी गीतों को गाया। जानकारी देते हुए रवि नागले और दीलिप बाथरी ने बताया कि कई दशकों तक संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली भारत रत्न पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के स्वर्णिम पलो को याद करते हुए सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुति स्वर साधना केएससी ग्रुप के कलाकारों द्वारा, रहे ना रहे हम महका करेंगे “कशिश तराना की” कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। वही रवि नागले ने बताया कि कार्यक्रम 4 फरवरी को रात्री 8 बजे से लक्ष्मी रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती जी और स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के अलावा बैतूल, आमला, छिंदवाडा के कलाकारो ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। वही कार्यक्रम में दिलीप बाथरी ने प्यार दीवाना होता है, मोनू चंदेलकर ने रहे ना रहे हम, हिमांगनी कनाठे ने हम थे जिनके सहारे, रवि नागले जिंदगी प्यार का गीत है, विजय जावलकर मेरे नैना सावन भादो, कैलाश पाटील मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा, ओमकार प्रधान पत्ता-पत्ता बुटा-बुटा, गणेश भुमरकर ओ खईके पान बनारस वाला सहित एक से बढ़कर एक नये पुराने सदाबहार नग्मे गाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। मंच का संचालन रवि नागले और ओमकार प्रधान ने किया।