
बताया जा रहा है इसका नाम सालिक राम पदम है जो की किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है विकासखंड मोहगांव अंतर्गत आता है जो शैक्षणिक कार्य नहीं करता कभी-कभी जब स्कूल जाता है तो शराब के नशे में धुत होकर बताया जा रहा है मोहगांव बस स्टैंड में शराब पीकर चिल्लाता है व्यापारियों को परेशान करता है विधिवत रूप से स्कूल नहीं जाता प्रतिदिन शराब के नशे में मोहगांव में घूमता रहता है परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मिली भगत से शराबी शिक्षक का वेतन निकल जाता है आज 5 फरवरी 2024 को बस स्टेशन में खड़े एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीन कर धरती में पटक दिया जिससे मोबाइल टूट गया और पूर्णता खराब हो गई मोबाइल कबर में रखा जरूरी कागज को भी फाड़ दिया शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शिक्षक पर ध्यान आकर्षित करें