गढ़वाझारखंड

मजदूर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सगमा :धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी मुरारी साह के पुत्र जय प्रकाश साह की मौत रविवार को सड़क दुघर्टना में हो गई जानकारी अनुसार जय प्रकाश साह नगर उटारी में बन रहे बाई पास रोड़ में मजदुरी का कार्य कर अपने घर सगमा वापस लौट रहा था ईसी बिच नगर उटारी – धुरकी मुख्य पथ स्थित बरडीहा गांव के नहर पास संवेदक द्वारा पुल बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर जाने से घटना स्थल पर ही जय प्रकाश साह की दर्द नाक मौत हो गई घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सुचना नगर उटारी थाना को दी मौके पर पहुंच नगर उटारी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया सड़क दुघर्टना में जयप्रकाश की दर्द नाक मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने मृत का शव लेकर दोपहर 12 बजे से नगर उटारी – धुरकी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया परिजनों का कहना था कि रोड़ के संवेदक द्वारा पुल बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ घटना होते रहता है मगर संवेदक द्वारा खोदे गए गड्ढे में कहीं भी बैरिकेडिंग या डेंजर पटी तक नहीं लगाया गया है जिससे लोग पुलिया में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं मृतक के परिजनों के द्वारा नगर Untari – घुरकी मुख्य मार्ग को जाम करने के बाद नगर Untari के अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह नगर untari थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करते हुए संवेदक द्वारा दो लाख संयोग राशि देने के असवासन के पांच घंटे बाद जाम हटा दिए गए। ईस मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी सगमा प्रखंड के पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष विकाश कुमार पाण्डेय, एव, दिलीप यादव विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर नगर Untari भाजपा मंडल अध्यक्ष उप प्रमुख अर्जुन पासवान,मुखिया तेजलाल राम उप मुखिया मंगलेश यादव, राजू कुमार गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद है।

Back to top button
error: Content is protected !!