A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

महाकुंभ से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के स्वागत में तीसरे दिन भी जुटे सौकडो समाजसेवी।

अयोध्या

Oplus_131072
Oplus_131072
महाकुंभ से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओ का तीसरे दिन भी जमकर जगह-जगह स्वागत हो रहा है । श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड रही है। जिससे बाजारों में भंडारा स्थलों पर पुलिस के जवान भी भीड़ नियंत्रित करने में जुटना पड रहा हैं। वही श्रद्धालु भी अपने सेवा से पूरी तरह अभिभूत नजर आ रहे हैं ।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के बेलारामबाग ,सीहीपुर, हनुमानगढ़ी चौराहा, धोवीना चौराहा, ब्रह्म बाबा,खपराडीह, जाना बाजार आदि स्थानों पर आज भी भोजन ठहराव की व्यवस्था में सैकड़ो समाजसेवी जुटे हैं। श्रद्धालुओं को जलपान भोजन के साथ राति रूकने की पूरी व्यवस्था देने में जुटे गरौली के प्रधान राज नारायण जायसवाल, पूर्व प्रधान अन्जय , जिला पंचायत सदस्य रहे सियाराम सराफ, मोनू गुप्ता, राजू मौर्य, अनिल जायसवाल, शिवम ,वेद गुप्ता, जगपाल अंकुर मोदनवाल ,सुमित, अंकित ,आयुष ,सचिन ,रमेश ,राकेश गुप्त, महेंद्र ,सरजू ,प्रदीप यादव ,अमित यादव, भगनलाल ,सिंटू ,पप्पू, धीरज, प्रधान राकेश अग्रहरी ,अजय कुमार यादव, आर के टी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य इन्द्रदेव त्रिपाठी,गंगाराम निषाद, राकेश जायसवाल आदि युवाओं की टीम कर्नाटक ,उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,वेस्ट बंगाल से कुंभ आए श्रद्धालु जो अपने निजी वाहनों से अयोध्या जा रहे हैं। उन्हें रोक रोक कर जलपान नाश्ता भोजन के साथ ठहराव की व्यवस्था देने में लगे हैं । भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह चौराहा पर हैदरगंज थाने की पुलिस जवान दरोगा लक्ष्मीकांत तिवारी श्रीपाद मौर्य कांस्टेबल क यादव कुलदीप दीपक आदि महिला पुरुष आरक्षित मौजूद रहे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!