
कुर्सी थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुर्सी-इटौंजा मार्ग पर करीब 5 से 6 बजे के बीच करौंदा एवं बोहइयाँ गाँव के सामने स्थित पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार 02 युवकों का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट ।जिनकी हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है । जिनको स्थानीय कुर्सी पुलिस द्वारा ईलाज हेतु एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है । जिनकी पहचान लखनऊ के महिंगवाँ थाने के निवासी इंदारा गाँव के रूप में हुई है ।
वंदे भारत लाइव टीवी
रिपोर्ट विपिन कुमार