अशोक नगरमध्यप्रदेश

जनता के सपनों को प्रधानमंत्री ने अपना संकल्‍प बनाया-केन्‍द्रीय मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

जनता के सपनों को प्रधानमंत्री ने अपना संकल्‍प बनाया-केन्‍द्रीय मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अशोकनगर में हितग्राही सम्‍मेलन को किया संबोधित — जनता के सपनों को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने अपना संकल्‍प बनाया है। उस संकल्‍प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा विगत 10 वर्षो से दिन रात अथक प्रयास कर उनकों साकार किया जा रहा है। यह बात अशोकनगर के विमानों का चबुतरा स्थित हितग्राही सम्‍मेलन में केन्‍द्रीय नागर विमानन एवं इस्‍पात मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने मुख्‍य अतिथि के रूप में व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्‍वती जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍जलित कर किया गया। केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्‍प भारत देश को विकासशील देश से विकसित देश के रूप में सशक्‍त,सुदृढ़ एवं स्‍वालम्‍बी बनाना है। विकसित देश का संकल्‍प तभी साकार होगा जब देश का प्रत्‍येक नागरिक आत्‍मनिर्भर होगा। केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि देश की जितनी तरक्‍की पिछले 65 वर्षो में हुई,उससे अधिक तरक्‍की प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यकाल में देश ने की है। उन्‍होंने कहा कि देश में आज करोड़ों महिलाएं आजीविका के माध्‍यम से अपना रोजगार चला रही। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्‍यम से देश के हर व्‍यक्ति का पक्‍के मकान सपना पूरा हो रहा है। जितनी विश्‍व में कई देशों की आबादी नही है,उतने भारत देश में उज्‍जवला योजना के माध्‍यम से मुफ्त में गैस प्रदान किये जा चुके है। पैसों के अभाव में जो गरीब व्‍यक्ति कभी अपना इलाज नही करा पाता था,वह आज प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना के माध्‍यम से आयुष्‍मान कार्ड द्वारा देश के बडे-बडे अस्‍पतालों में आसानी से इलाज करा रहा है। मध्‍यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत बेटी लखपति पैदा होती है और जब वह लड़की बडी हो जाती है तो वह लाड़ली बहना बन जाती है,जिसे लाड़ली बहना योजना के माध्‍यम से प्रत्‍येक माह 1250 रूपये प्रदान किये जाते है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में आज सम्‍पूर्ण भारत में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। बिजली उत्‍पादन में देश अग्रणी दिशा में बढ़ रहा है एवं नई ऊंचाईयां छू रहा है। केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मेरा और अशोकनगर की जनता का दिल का रिश्‍ता है,इस रिश्‍तों को आखरी सांस तक निभाऊंगा। अशोकनगर के विकास में कोई कमी नही छोडी जायेगी। इस अवसर पर चंदेरी विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी,मुंगावली विधायक श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी, भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री आलोक तिवारी ने हितग्राही सम्‍मेलन को संबोधित किया। शौर्य दल एवं लाड़ली लक्ष्‍मी क्‍लब को किया सम्‍मानित हितग्राही सम्‍मेलन में गणतंत्र दिवस पर उत्‍कृ‍ष्‍ट प्रदर्शन करने पर शौर्य दल एवं लाड़ली लक्ष्‍मी क्‍लब को केन्‍द्रीय नागर विमानन एवं इस्‍पात मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा ट्रॉफी देकर सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में विभि‍न्‍न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित स्‍टॉल लगाये गये। आमजन को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र व्‍यक्तियों के आवदेन प्राप्‍त किये गये। कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़,वनमण्‍डाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन सहित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं हितग्राहीगण उपस्थित थे।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!