गढ़वाझारखंड

मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर हुई बैठक

मेराल से :मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो द्वारा सोमवार को परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक, पुलिस प्रशासन बैंक के शाखा प्रबंधक और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो के साथ बैठक किया गया। बीडीओ श्री महतो ने बताया कि बैठक में 6 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराना है जिसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों की साफ सफाई, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय इत्यादि व्यवस्थित को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 9:45 से लेकर अपराह्न 1:15 बजे तक मैट्रिक का तथा अपराह्न 2:00 बजे से 5:15 तक इंटरमीडिएट की परीक्षा का समय निर्धारित है। प्रखंड में हाई स्कूल मेराल, बालिका मध्य विद्यालय मेराल, बालक मध्य विद्यालय मेराल तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर लड़कियों की जांच के लिए महिला वीक्षक होगी जो घेरा के अंदर लड़कियों की जांच कर प्रवेश देगी उस जगह को सीसीटीवी से अलग रखा जाएगा। परीक्षा के दौरान प्रखंड तथा जिला स्तर के पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण होगा। विद्यार्थियों द्वारा कदाचार करते पकड़े जाने पर नियमानुसार उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!