
भारतीय राष्ट्रीय संयुक्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे ने महाकुंभ में वीवीआईपी मूवमेंट पूर्ण रूप से बंद करने की मांग करते हुए महाकुंभमे तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ मे दर्जनों लोगों की जान चली जाने और अनेकों लोगों के घायल होने की घटना को बेहद दुखद एवं हृदयविदारक बताते हुए मृतक श्रद्धांलुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दुबे ने कहा कि सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ मे वीआईपी कल्चर दुर्भाग्यपूर्ण है जिस पर रोक लगनी चाहिए। महाकुंभ मे जहां आम श्रद्धांलु लगभग 30 किलोमीटर पैदल चल कर आ जा रहे है। वही तमाम वीआईपी कैमरा सिक्योरिटी व तमाम ताम झाम के साथ महाकुंभ में लोगों की परेशानियों का कारण बन रहे है। सही मायनोमेये वीआईपी कल्चर ही महाकुंभमे हुई भगदड़ की घटना का कारण है। उन्होंने मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभकी कामना की।