A2Z सभी खबर सभी जिले कीसागर

परशुराम मंदिर में नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ, नगर में निकली भव्य कलश यात्रा

सागर/खुरई। नगर के पठार स्थित परशुराम मंदिर में कलशारोहण के पावन अवसर पर शुक्रवार से नव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। महायज्ञ के प्रथम दिवस यज्ञ के यजमानों ने प्रायश्चित स्नान कर धर्मानुसार विधिवत पूजन किया। इसके पश्चात पंचांग पूजन एवं जलयात्रा संपन्न हुई। परशुराम मंदिर से आरंभ हुई कलश यात्रा किला डोहेला परिसर पहुंची, जहां से जल भरकर श्रद्धालु वापस ललिता शास्त्री स्कूल, झंडा चौक, महाकाली मंदिर होते हुए यज्ञशाला पहुंचे। यात्रा के दौरान यजमान धोती-कुर्ता एवं महिलाएं पीली साड़ी धारण किए हुए आकर्षण का केंद्र रहीं। भजन-कीर्तन के भक्तिमय वातावरण में नगरवासियों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से इस आयोजन में भाग लिया।

जगतगुरु शंकराचार्य जी का होगा आगमन :- महायज्ञ में 2 फरवरी को जगतगुरु शंकराचार्य द्वारका शारदापीठाधीश्वर स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का नगर आगमन होगा। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पंडित के.सी. शर्मा स्कूल के पास शनि मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए किला परिसर पहुंचेगी। शोभायात्रा के उपरांत किला परिसर में भव्य धर्मसभा एवं प्रवचन का आयोजन होगा, जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य जी अपने पावन वचनों से भक्तों को संबोधित करेंगे।

नगरवासियों से सहभागिता की अपील :- महायज्ञ के मुख्य यजमान, पूर्व विधायक पं. अरुणोदय चोबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य जी का खुरई नगर में आगमन समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने समस्त नगरवासियों से आग्रह किया कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें एवं इस पुण्य अवसर का लाभ प्राप्त करें।

Back to top button
error: Content is protected !!