उत्तर प्रदेशबस्ती

गोली कांड के आरोपियों को बस्ती पुलिस ने मुठभेड़ में10 घंटे के अंदर ही किया गिरफ्तार

अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश

गोली कांड के आरोपियों को बस्ती पुलिस ने मुठभेड़ में10 घंटे के अंदर ही किया गिरफ्तार

घटना का विवरणमुठभेड़ में गिरफ्तारीतीसरा आरोपी भी गिरफ्तारविधि-व्यवस्था नियंत्रण में

जनपद बस्ती: पुलिस मुठभेड़ में दो शूटर गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया

बस्ती, 1 फरवरी 2025 |

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में ब्लॉक रोड पर हुई फायरिंग की घटना का मात्र 10 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का विवरण
दिनांक 31 जनवरी 2025 को ब्लॉक रोड पर करीब शाम 4 बजे सहवाग (पुत्र रामलाल, उम्र 22 वर्ष) पर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी थी। इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 35/2025 धारा-109, 351(3), 61(2) B.N.S. के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मुठभेड़ में गिरफ्तारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूड घाट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया—

मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू (पुत्र मोहम्मद नसीम, निवासी ग्राम डोढ़ाऊपुर, थाना नगर, जनपद बस्ती)
आदित्य चौधरी (पुत्र अशोक चौधरी, निवासी ग्राम कमठाइयां, थाना नगर, जनपद बस्ती)
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
इस मामले में शामिल एक अन्य अभियुक्त—
3. अजीत यादव (पुत्र मेवालाल यादव, निवासी ग्राम अवस्थीपुर, सुदामागंज, थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले में क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि घटना की बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बना दी गई थी जिसनें मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक अन्य अभियुक्त भी पुलिस की गिरफ्त में आया

विधि-व्यवस्था नियंत्रण में
पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मौके पर शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी हुई है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!