तेलंगना

वालीबॉल सीजन 4 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्टर - जगदीश सीरवी स्लग -वालीबॉल सीजन 4 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन नंदी स्पोर्ट्स ने जीता खिताब कर्नाटक -बेंगलूरू सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट के तत्वाधान में वालीबॉल सीजन 4 प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को मागडी रोड स्थित आईधाम मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 8 बजे आईमाता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती के बाद राष्ट्र गान के साथ सभी टीमों ने परेड के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में समाज की कुल 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मुक़ाबले में नंदी स्पोर्ट्स विजेता रही।वही मस्त वारियर्स उपविजेता रही। । इस कार्यक्रम में बलेबेट वडेर के अध्यक्ष हरीराम गहलोत, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, सह-सचिव भंवरलाल गहलोत, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मणराम पंवार, खेल मंत्री कैलाश भायल, राजूराम बर्फा, पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा ने फाइनल मुकाबलों में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। संस्था के हरीराम गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि हार व जीत एक सिके के दो पहलू हैं। हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नही चाहिए। खेल मंत्री कैलाश भायल ने कहा कि खेलकूद युवाओं के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। खेल हमारे जीवन में आवश्यक रूप से शामिल होना चाहिए। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने प्रयोजकों, टीम मालिकों खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बलेपेट वडेर संस्था की समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला मंडल सहित समाज के बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टर – जगदीश सीरवी

स्लग -वालीबॉल सीजन 4
प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नंदी स्पोर्ट्स ने जीता खिताब

कर्नाटक -बेंगलूरू सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट के तत्वाधान में वालीबॉल सीजन 4 प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को मागडी रोड स्थित आईधाम मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 8 बजे आईमाता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती के बाद राष्ट्र गान के साथ सभी टीमों ने परेड के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में समाज की कुल 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मुक़ाबले में नंदी स्पोर्ट्स विजेता रही।वही मस्त वारियर्स उपविजेता रही।
। इस कार्यक्रम में बलेबेट वडेर के अध्यक्ष हरीराम गहलोत, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, सह-सचिव भंवरलाल गहलोत, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मणराम पंवार, खेल मंत्री कैलाश भायल, राजूराम बर्फा, पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा ने फाइनल मुकाबलों में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। संस्था के हरीराम गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि हार व जीत एक सिके के दो पहलू हैं। हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नही चाहिए। खेल मंत्री कैलाश भायल ने कहा कि खेलकूद युवाओं के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। खेल हमारे जीवन में आवश्यक रूप से शामिल होना चाहिए। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने प्रयोजकों, टीम मालिकों खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बलेपेट वडेर संस्था की समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला मंडल सहित समाज के बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!