सिद्धार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एमबीबीएस और पैरामेडिकल कोर्स के कुल 317 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक श्यामधनी राही केप्रतिनिधि सत्य प्रकाश राही मौजूद रहे। सांसद ने इस अवसर पर एक बड़ी घोषणा करते हुए सीएसआर फंड से मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 23 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस राशि के गुणवत्तापूर्ण उपयोग का भी निर्देश दिया।अप
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद अफजल ने छात्रों को टैबलेट के सकारात्मक उपयोग के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राजेश मोहन ने लाभार्थी छात्रों को बधाई दी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. विष्णु, प्रत्यूष कुमार दुबे, ऋषि सिंह, मेजर सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य और स्टाफ उपस्थित रहे। यह पहल मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं का तकनीकी सशक्तिकरण है।