वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
चूरू. भाजपा जिला मंत्री संदीप काजला ने जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सरकारी आवास पर मुलाकात की। काजला ने विगत 25 जनवरी को राजगढ़ के नुहन्द गांव के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा मंत्री ने दूरभाष से विद्यालय के वार्षिक उत्सव को संबोधित किया था और साथ में विद्यालय में विज्ञान और कृषि संकाय खोलें जाने की मांग रखी थी जिस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया था। इस संदर्भ में काजला ने शिक्षा मंत्री का जयपुर में आभार व धन्यवाद दिया। आगामी 19 फरवरी को आने वाले बजट में ग्राम पंचायत नुहन्द के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान व कृषि संकाय खोलना हेतु लिखित ज्ञापन दिया।