
उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ये बजट नए उत्तर प्रदेश की नींव रखेगा और प्रदेशवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने समस्त प्रदेशवासियों को उम्मीदों के बजट का तोहफा दिया है। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बजट में नौजवान, किसान, महिला सभी वर्ग का ख्याल रखा गया है। वित्त विभाग को एक विकास मुखी बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं। यह यूपी में आज तक का सबसे बड़ा बजट है। कहा कि यह सुबह को उत्तम प्रदेश बनाने वाला बजट है। बजट में समाज के हर तबके के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है। इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो प्रयास हुआ है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए जिस प्रकार की कार्ययोजना बनाई गई है वह अभिनंदनीय है। यह बहुत महत्वपूर्ण और व्यवहारिक बजट है।