चित्रकूट 2 फरवरी 2025
भजन संध्या में अयोध्या (यूपी) के पं० राजकुमार शास्त्री ने श्रोताओं का कर दिया मंत्र मुग्ध
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट खगड़िया मां तारा शक्तिपीठ मंदिर में प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में अयोध्या (यूपी) से पधारे पं० राजकुमार शास्त्री ने अपनी सुरीली भजन से श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया। भजन गायन में पं० शास्त्री का सहयोग किया अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा, झारखंड के धनबाद से पधारे पं० मुकेश मिश्रा, औरंगाबाद से पधारे राकेश पाठक, अयोध्या से पधारे विवेक पाण्डेय, आशीष पांडेय तथा गोपाल पाठक। सनद रहे, मां तारा शक्तिपीठ मंदिर में प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मां चंडी पाठ, मां तारा कवच पाठ के साथ साथ भजन एवं संध्या आरती जैसे कार्यक्रम भी शामिल थे। भक्तजनों ने भक्ति भाव की गंगोत्री में डूबकर घंटों झूमते रहे। मां तारा शक्तिपीठ मंदिर के संस्थापक नीरज कुमार, पंकज कुमार, अलख निरंजन तिवारी तथा संजीव डोम ने मंदिर में कार्यक्रम की सफलता के लिए रातदिन एक कर दिए।