बरेली में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।जिसमें दो तस्करों के पैरों में गोली लगी, जबकि एकसिपाही भी घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिली थीकि कुछ लोग जंगल में गोकशी कर रहे हैं। जब पुलिसमौके पर पहुंची तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों कोगिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया।आरोपियों के पास से हथियार, गोकशी के उपकरण औरएक बछड़ा बरामद किया गया है। पुलिस अब फरारतस्कर की तलाश में जुटी है।