A2Z सभी खबर सभी जिले की

लक्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई ।*

लक्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई ।*

 

*लक्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई ।*

 

 

हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में पुत्र ने अपने किसान पिता की इच्छा पूरी करने के लिए पुरानी परम्पराओं को निभाते हुए लक्जरी कार के बजाय बैलगाड़ी से की दुल्हन की विदाई । बैलगाड़ी से विदाई का नजारा देखने के लिए महिलाओं सहित आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस शादी को देखकर प्रसंशा कर रहा है।दुल्हन को बैठाकर दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी से अपने घर पहुंचा। जहां परिवार और पड़ोसियों ने दोनों का जोरदार स्वागत किया। राठ

कस्बे के चरखारी रोड निवासी राजीव द्विवेदी एक किसान है। उन्होंने अपने पुत्र विवेक द्विवेदी की शादी जनपद महोबा के सूपा गांव निवासी राकेश शुक्ला की पुत्री रोहिणी के साथ तय की थी। कन्या पक्ष के लोगों ने कस्बे में आकर गेस्ट हाउस में शादी संपन्न कराने के लिए इंतजाम किए थे। बैंडबाजे के साथ बारात गेस्ट हाउस पहुंची, जहां बारातियों का जोरदार स्वागत और सत्कार किया गया। द्वारचार के बाद वरमाला की रस्में की गईं। बाद में शादी के मंडप में दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। शादी संपन्न होने के बाद विदाई की बेला आई तो दूल्हे ने लक्जरी कार से विदाई कराने से साफ इंकार कर दिया। उसने दुल्हन पक्ष के लोगों से कहा कि पिता की इच्छा है कि पुरानी परम्परा के तहत बैलगाड़ी से ही दुल्हन की विदाई कराई जाए। बैलगाड़ी को खूब सजाया गया। विदाई की बेला में दुल्हन को बैलगाड़ी में दुल्हन को बैलगाड़ी में बैठाने के बाद दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी को हांकते घर तक ले गया। बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई का नजारा देख आम लोग दंग रह गए। बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई का नजारा अलग ही था।

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!