
रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
प्रसिद्ध बौद्ध-भीम गीत गायिका किरण पाटणकर-रोडगे का 5 फरवरी को बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 62 वर्ष की थीं. किरण पाटणकर ने कई बुद्ध-भीम गीत गाए. उनका गाना ‘भीमराज की बेटी मै तौ जयभीमवाली हूं’ काफी हिट हुआ था।किरण पाटणकर ने कई बुद्ध-भीम गीत गाए. उनका गाना ‘भीमराज की बेटी मै तौ जयभीमवाली हूं’ काफी हिट हुआ था। डॉ। बाबा साहेब अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में किरण पाटणकर यह भीम गीत फरमाईस होती थी. किरण पाटणकर ने सैकड़ों भीम गीत गाए हैं। उनके गानों के कैसेट लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थे।बाद में वह राजनीति में आये और 2014 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की ओर से रामटेक लोकसभा चुनाव लड़ा। वह नागपुर नगर निगम में बसपा की पार्षद भी चुनी गईं। उनके निधन से सांस्कृतिक क्षेत्र में क्षति हुई है