सादात थानाक्षेत्र के सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर प्यारेपुर साधु कुटी के पास रविवार को सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि एक बाइक पर सवार भाई-बहनघायल हो गए हैं। वे दोनों एक मृतक के भांजा और भांजी हैं। मृतकों में एक आजमगढ़ का निवासी है। आजमगढ़ जिले के तरवां थानाक्षेत्र के भगवानपुर खिलवां गांव निवासी कुंदन यादव (27) अपने भांजा अस्मित (8) और भांजी मुस्कान (12) को लेकर बाइक से वाराणसी जा रहे थे। प्यारेपुर साधु कुटी के पास सामने से आ रहे सादात थानाक्षेत्र के बड़ागांव चेफवां निवासी अखिलेश यादव (17) की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इसमें सभी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी मिर्जापुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कुंदन को मृत घोषित कर दिया और अखिलेश को ट्राॅमा सेंटर वाराणसी भेजा दिया। ट्राॅमा सेंटर में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं, अस्मित और मुस्कान का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुुर्घटना में दोनों बाइक चालकों की मौत हुई है। हालांकि दोनों घायल बच्चे अब ठीक हैं।
2,502 Less than a minute