अनूपगढ़राजस्थान

भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से हीरोइन बरामद

गोपी बेनीवाल अनूपगढ़

अन्तराष्ट्रीय बार्डर से 2 किट बैग में 6 पैकेट में कुल 4.900 किलोग्राम हरोईन बरामद

सीआईडी बीआई पुलिस रायसिंहनगर की सुचना पर कार्यवाही

जब्तशुदा हैरोईन की कुल कीमत लगभग 30-35 करोड है।

भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव 44 पी.एस के खेत से हैरोइन बरामद

श्री राजेन्द्र कुमार उपमहानिरीक्षक सह जिला पुलिस अधीक्षक अनूपगढ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 05-02-2024 को श्री बलविन्द्र सिंह सउनि सीआईडी बीआई प्रभारी चोकी रायसिंहनगर नें जरीये दूरभाष मुखबीर से ईलाका थाना में हैरोइन तस्करों की संदिग्ध गतिविधी होने की सूचना पुलिस थाना समेजा कोठी को दी जिस पर श्री हरबंस सिंह उनि मय थाना स्टाफ ने मुताबिक सूचना के रोही 44 पी एस के लक्ष्मण सिंह के खेत पर पहुंचे जहां मौके पर दौराने तलाशी सरसों की फसल में 2 किट

बैग मिले जिन्हें खोलकर चैक किया गया तो दीनों किट में से 3-3 पैकेट हराईन के मिले जिन्हे जब्त

किये जा कर कब्जा पुलिस लिया गया। बरामदशुदा हैरोईन का वजन पैकेट सहित वजन 4.900 किलोग्राम है। बरामदशुदा हरोईन भारत पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर पास से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये आना मालूमात हुआ है। उक्त जब्तशुदा हैरोईन की कुल कीमत लगभग 30-35 करोड है।

मौके पर श्रीमान राजेंन्द्र कुमार उपमहानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढश्री रायसिंह बैनीवाल तथा अन्य अधिकारीगण भी पहुंचे। तथा सर्च अभियान से आस पास के गांव ढांणियों में तलाशी व संदिग्ध की तलाश की जा रही है। अनूपगढ जिला पुलिस द्वारा मादक पदाथों के तस्करों के खिलाफ लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है। जनता द्वारा पुलिस को गोपनीय रूप् से तस्करों के खिलाफ सुचना दी जा रही हैं। अनूपगढ जिला पुलिस द्वारा जिले में गांव- गांव व स्कूलों में नशा बेचने वालों व नशा करने वालों के खिलाफ अभियान के तौर पर लिया गया है । कई गांवों में तस्करों को पकड़ने के लिए कमेटी बन चुकी है तथा आम जनता द्वारा भी पुलिस को सुचना दी जा रही है। अनूपगढ जिला पुलिस की नशे के प्रति कार्यवाही जारी रहेगी।

जिला अनूपगढ़
गोपी बेनीवाल

Back to top button
error: Content is protected !!