
——————————————————
आर्यन सिंह राजपूत ,सीवान
—————————————————–
बिहार:सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपूरा गांव में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अभाव ग्रस्तों के बीच सैकड़ो कंबल का वितरण किया.वही क्षत्रिय समाज के संयोजक अरुण सिंह ने बताया कि क्षत्रिय सभी वर्गो एवं समाज को एक साथ जोड़ने का काम करता है.उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए हम लोगो के द्वारा पांच सौ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही आए लोगो को भोजन कराया गया. उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार मल्ल रहे.वहीं मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्य अरुण कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह जी के द्वारा अपने पैतृक गांव विष्णुपुरा में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण व भोजन करने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया था.इसमें मुझे भी आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हम इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं. श्री मल्ल ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है ,ठंड ऐसी की रूह को कपा दे, इस मौसम में अपने आप को बचाना बहुत बड़ी चुनौती है. ऐसे में कंबल का वितरण होना जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार सबूत होने वाला है.अरुण जी ने जिस प्रकार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया यह काबिले तारीफ है.इससे जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी.
वही मौके पर अवधनरेश सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,रामप्रवेश सिंह,रामाश्रय सिंह,अनिल सिंह,गोरखनाथ सिंह,मुन्ना सिंह,अंकित कुमार सिंह,हिर्दयानन्द सिंह,चन्द्रिका सिंह,भरत सिंह,बसंत सिंह,शैलेंद्र सिंह,ध्रुप सिंह,भास्कर, विनीत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.