तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खोराबार गांव निवासी प्रदीप राजभर (28) पुत्र जितेंद्र राजभर के रूप में हुई। वह दुबौलिया थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां गए थे और वहां से घर लौट रहे थे। हाईवे पर तेलियाडीह गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कप्तानगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रदीप अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिससे उनके घर में कोहराम मच गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।