
अंबेडकरनगर। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में पुलिस को प्रदेश में पहला तो जिला प्रशासन को आठवां स्थान मिला है। जनवरी माह में आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए एसपी केशव कुमार की ओर से महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी की नेतृत्व में सेल का गठन किया गया है।
निस्तारण में आने वाली कमियों को दूर कर इस बार पूरे विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अकबरपुर, बेवाना, बसखारी, सम्मनपुर, टांडा, इब्राहिमपुर, अलीगंज, हंसवर, कटका समेत अन्य थानों ने प्रदेश में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया किया। पुलिस विभाग ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान पाया। एसपी केशव कुमार व एएसपी विशाल पांडेय ने आईजीआरएस सेल में काम करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहा है।
वहीं, जिला प्रशासन की रैंकिंग इस बार आठवें स्थान पर रही। 130 में से 126 अंक प्राप्त हुए। आठवें स्थान पर महाराजगंज भी रहा है। हालांकि दिसंबर माह में जिले को दूसरा स्थान मिला था। एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता ने बताया कि आईजीआरएस निस्तारण के लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, जहां कमी रह गई है उसे दूर किया जाएगा।