
जनपद:-सिद्धार्थनगर (यूपी)
*डीएम साहब नपा के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को कब मिलेगा मानदेय।*
*कौन समझेगा दर्द?नपा कर्मचारियों को तीन तीन महीने से नहीं मिला मानदेय।*
*जिम्मेदारों के लापरवाही व भ्रष्ट रवैये के कारण नगर पंचायत इटवा में कर्मचारी तीन महीने से मानदेय के लिए दर- दर भटकने को मजबूर।*
*इटवा*- एक तरफ प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां कर्मचारियों के बेतन/ मानदेय को लेकर प्रयासरत हैं।तो वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों के उत्पीड़नात्मक रवैये से नगर पंचायत इटवा में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को बीते तीन माह से मानदेय के लिए जूझना पड़ रहा है। करीब तीन माह से मानदेय नही मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मानदेय न मिलने से ठेका कर्मचारी कर्ज लेकर परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर हैं। परिणामस्वरूप सरकार का मानदेय भुगतान संबंधी आदेशों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है।
आउट सोर्स के अन्तर्गत नगर पंचायत इटवा में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि गत तीन महीने से मानदेय अभी तक नहीं मिला है। मानदेय नही मिलने से नगर पंचायत के ठेका कर्मचारियों को भयंकर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मानदेय नही मिलने से आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। कर्ज ले ले कर परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा विभाग को पहले ही ग्रान्ट उपलब्ध कराई जा चुकी है और कर्मचारियों के मानदेय के अलावा हर तरह का भुगत बदस्तूर जारी है।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के अधिशासी अधिकारी नपा इटवा संदीप कुमार को फोन करने पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए बताया कि ई बेतन पोर्टल से भुगतान होना है हमारे पास अप्रशिक्षित कर्मचारी हैं जिसके कारण देरी हो रहा है शीघ्र ही सभी कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान करवा दिया जायेगा।
*ई ओ संदीप कुमार से नपा इटवा में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की संख्या के बारे में पूछने पर कभी 90 कर्मचारी तो कभी 100 कर्मचारी तो कभी 110 कर्मचारी बताया।*