A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

माँ नर्मदा तट ग्राम टिकरिया से कुंभेश्वर घाट में इस वर्ष भी भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

मंडला टिकरिया न्यूज़:– 4 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः नर्मदा पूजन कर तीन सौ इंक्यावन मीटर लम्बी चुनरी चुनरी यात्रा टिकरिया से डीजे वाहन के साथ प्रारम्भ हुई। यह चुनरी यात्रा क्षेत्र की एकमात्र चुनरी यात्रा है जिसमें क्षेत्र के हजारों भक्तजन लगभग दो किलोमीटर पैदल चल चुनरी के साथ रेवा तट कुंभेश्वर में मातृशक्तियों समेत दूर-दूर से धर्मप्रेमी शामिल हुए।

यह चुनरी माँ नर्मदा जी को भेंट की गई। इस चुनरी यात्रा में उपस्थित समिति सदस्य जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, भूतपूर्व सरपंच राजेंद्र वरकडे, सचिव संघ अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष बंटू सिंगरौरे, सरपंच कालीचरण मार्को, सचिव देवेंद्र श्रीवास, सुमेश अग्निहोत्री, रामकुमार परते, लक्ष्मण परते, रोहित शर्मा, टक्कू दुक्कु बर्मन, निशू यादव, अंकित यादव, अजीत यादव, रितेश साहू, दीनू पटवा, संत लाल यादव, सोतू शर्मा, आशिक करसा, नीरज निरंकार एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

माँ नर्मदा जयंती की विशाल चुनरी शोभायात्रा में शोभायात्रा का शुभारंभ ग्राम टिकरिया से नारायणगंज बड़ी माई होते हुए कुंडेश्वर घाट में जाकर पूजा अर्चना कर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई, जिसमें समस्त क्षेत्र की जनता जनार्दन एवं सभी माँ नर्मदा जी के हर हर नर्मदे के नारे के साथ माँ नर्मदा को चुनरी भेंट की गई।

जिसमें माँ नर्मदा चुनरी शोभायात्रा में भक्तजनों की भारी भीड़ माँ नर्मदा तट पर पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी और कुछ भक्त भंडारा बनाकर माँ नर्मदा के तट सभी भक्तजनों को प्रसाद के रूप में वितरण किया, जिसमें हमारी समिति माँ नर्मदा मैया जी से यही प्रार्थना करती है कि सभी भक्तजनों के ऊपर हमेशा ऐसे ही कृपाबनाए रखना।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!