
दैनिक जागरण अचीवर्स अवार्ड से इण्डोनेशिया में सम्मानित किये गये डा. वी.के.वर्मा
बस्ती, उ.प्र.। जनपद के प्रख्यात चिकित्सक एवं जिला अस्पताल के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को इण्डोनेशिया के बाली शहर में दैनिक जागरण अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. वर्मा को यह अवार्ड शिक्षा, चिकित्सा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिये दिया गया। बाली इण्डोनेशिया का एक द्वीप प्रान्त है।
दैनिक जागरण अचीवर्स अवार्ड के लिये भारत से कुल 43 नामचीन लोगों को चयनित किया गया था। सम्मान पाकर लौटे डा. वी.के. वर्मा ने कहा ये खास सम्मान पाकर अभिभूत हूं। यह केवल हमारा नही वरन बस्ती जनपद का सम्मान है। ऐसे अवार्ड व्यक्तित्व में और ज्यादा निखार लाते हुये जीवन में और बेहतर योगदान देने हेतृ प्रेरित करते हैं।।