जैसलमेर
चारण समाज के श्री करणी चारण छात्रावास का प्रबंधन अध्यक्ष देशलदान देवल को चुना गया ।
स्थानीय करणी मंदिर के लाईब्रेरी हॉल के उद्घाटन समारोह के पश्चात आयोजित समाज की बैठक में सर्वसम्मति से शहरी व ग्रामीण समाज से आये समाज के मौजिज लोगों ने सर्वसम्मति से छात्रावास प्रबंधन अध्यक्ष पद पर देशलदान देवल के नाम पर सहमती जताई ।
देशलदान ने कहा समाज के द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी को मैं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ नैतिक कर्तव्य मानकर वहन करूँगा ।
इस अवसर पर समाज के मौजिज लोगों द्वारा देशलदान देवल को मुँह मीठा करवाकर बधाई दी ।