थाणेनई दिल्लीमहाराष्ट्र

आ रहा चीन-पाक का काल! अब 12 ‘आंख’ आसमान से करेंगे सरहदों की निगहबानी, भारत ने उठाया यह बड़ा कदम

नई दिल्ली: पाकिस्तान और चीनी सरहदों पर अपनी निगहबानी मजबूत करने के लिए भारत ने एक कदम और बढ़ा दिया है. जल्द ही भारत के 12 और ‘आंख’ आसमान में दुश्मनों के विमानों पर नजर रखेंगे. दरअसल, भारत अब उन्नत स्वदेशी एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट (स्वदेशी हवाई पूर्व चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली) को विकसित करने और भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए अब तेजी से कदम उठा रहा है, जो चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर सर्विलांस और डिटेक्शन की क्षमताओं को बढ़ावा देगा और साथ ही दुश्मन जेट के साथ हवाई युद्ध के दौरान सीधे लड़ाकू विमानों की मदद करेगा. 12 और टोही विमानों के लिए भारत तेजी से काम कर रहा है.

Back to top button
error: Content is protected !!