जमशेदपुर : शिव महापुराण कथा में लाखो की उमड़ी भीड़। भक्ति की शक्ति का उदाहरण जमशेदपुर के डोभो पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा वाचन में पंडाल में स्थान नही मिला तो बहार धूप में ही led में बाबा का कथा घंटो सुनते दिखाई पड़े बिहार ,उतर प्रदेश ,मध्य प्रदेश की महिलाएं । यह पहली ऐसी कथा कार्यकर्म जिसमे महिला शक्ति की हुई बड़ी उपस्थिति लाखो भिड़ के साथ पंडित कथा करते दिखाई पड़े । जहा अत्यधिक भिड़ के कारण बाहर से आई कई महिलाओं को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नही मिली जिससे नाराज दिखाई पड़े और कई आरोप लगाते दिखाई पड़े ।