
गांव चलो घर घर चलो अभियान में नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे भाजपा कार्यकर्ता।
आरंग -आज भारतीय जनता पार्टी मंडल आरंग के भाजपा कार्यालय में गांव चलो घर घर चलो अभियान में संयोजक, सहसंयोजक , बूथ अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें माननीय नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवम बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी तथा उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण मान.छोटेलाल सोनकर जी का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त हुवा एवं बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता के के भारद्वाज , राजेन्द्र चंद्राकर , संदीप जैन , मंडल महामंत्री एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक देवनाथ साहू ,वरिष्ठ पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, गणेश साहू,ज़ोन प्रभारी अशोक चंद्राकर , जनपद सदस्य गोविंद साहू, नेतराम चन्द्राकर,पार्षद शंकर जलक्षती,सुरज लोधी सनत साहू आत्माराम टंडन,दिलीप जलक्षत्री अशोक यादव,शेखर साहू,मोर्चा मंडल अध्यक्ष क्रमशः पद्मनी साहू , संतोष चन्द्राकर , वेदप्रकाश देवांगन,आकुश भारद्वाज , आशा साहू, लीला ध्रुव प्रकाश रात्रे , सत्यार्थ साहू, विजय अग्रवाल , विक्रम परमार , राकेश सोनकर , विक्की साहू,खुबचंद साहू, सहित बुथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सहसंयोजक एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण की उपस्थित रहे और सभी कार्यकर्तागण ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए,