A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

सुबह की प्रमुख खबरें 6 फरवरी 25

➡संभल -सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला,बिजली विभाग ने सांसद को 7 फ़रवरी का अंतिम नोटिस जारी,समय सीमा निकलने पर होगी जुर्माना वसूलने की कार्रवाई,विभाग ने सांसद से मांगे है बिजली खपत से संबंधित साक्ष्य,मामले में केस दर्ज कर डाला गया था 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना

➡लखनऊ-कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर,आज सुबह 10.15 बजे कैबिनेट की ब्रीफिंग होगी,लोकभवन मीडिया सेंटर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस ,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना प्रस्तावों की जानकारी देंगे,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

➡दिल्ली,दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत जारी,70 सीटों पर हुए मतदान में 60.42 फीसदी वोटिंग हुई,देर रात जारी हुआ विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत,8 फरवरी को आएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

➡हरिद्वार-पूर्व विधायक प्रणव चैम्पियन की जमानत पर फैसला टला,आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई होगी,पूर्व विधायक के वकील ने कोर्ट में की थी अपील ,जमानत याचिका के साथ 307 हटाने की भी अपील की थी,विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग का मामला

➡लखनऊ-सिल्वर लाईन अपार्टमेंट के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट की रोक,अपार्टमेंट में रहने वाले कई फ्लैट मालिकों की थी याचिका,एलडीए ने 15 दिन में फ्लैट खाली करने की दी थी नोटिस,एलडीए को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का दिया आदेश,जवाब के दो हफ़्ते बाद याचियों को प्रत्युत्तर दाखिल का आदेश

➡मुजफ्फरनगर -SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,चेकिंग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश दीपक को लगी गोली,कब्जे से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए,आरोपी दीपक पर लूट हत्या चोरी के कई केस दर्ज,मीरापुर थाने के भूम्मा नहर पुल पर हुई मुठभेड़

➡बहराइच-3 साल के मासूम पर पलटा खौलते चावल का पानी,खेलते-खेलते बच्चे ने भगौना खुद पर गिराया,हादसे में बुरी तरह झुलसा 3 साल का मासूम बालक,नान-पारा इलाके के अल्ताफपुरवा का निवासी मासूम सुनील,कोतवाली नान-पारा इलाके के अल्ताफपुरवा गांव का मामला

➡अमेठी-न्यायालय के आदेश पर इन्हौना थाना क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई ,37 मुकदमों से संबंधित 580 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ,सीओ अजय सिंह और इन्हौना पुलिस ने कराया नष्ट

➡इटावा-महाकुंभ जाते वक्त श्रद्धालुओं के साथ दुर्घटना,टूरिस्ट बस और डंपर में हुई भीषण टक्कर,दिल्ली से प्रयागराज जाते वक्त हुई दुर्घटना,दुर्घटना में डेढ़ दर्जन से आधिक यात्री हुए घायल,सभी घायलों को लाया जा रहा जिला अस्पताल,बकेवर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर हुई घटना 

➡सीतापुर-एसपी ने अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की,वंचित NBW जिलाबदर के विरुद्ध की गई कार्रवाई ,वांछित अपराधियों की गिरफ्तारियां के दिए निर्देश ,थानों पर लंबित विवेचनाओं गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण-एसपी ,संवेदनशील जगह पर पुलिस गस्त बढ़ाने के लिए निर्देश,पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने की अपराध गोष्ठी

➡सोनभद्र- 960 वाहन मालिकों ने 3.69 करोड़ रुपये का जमा किया बकाया टैक्स, बकाया टैक्स जमा करने का कल था अंतिम दिन, परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया था एकमुश्त समाधान योजना

➡सोनभद्र- फाइलेरिया नियंत्रण अभियान 10 फरवरी से, चार ब्लॉकों में घर-घर जाएंगी 890 टीमें, 15 दिन चलेगा अभियान, चार ब्लॉकों मे10.47 लाख जनसंख्या का है लक्ष्य

————————–

Back to top button
error: Content is protected !!