उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया गया फेरबदल

पुलिस अधीक्षक प्रार्ची सिंह ने जनहित में किया तबादला, कुछ थाना प्रभारियों का छिना थाना

सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया फेर बदला, कुछ की गई थानेदारी। विवादों में रहने वाले थाना प्रभारी भवानीगंज दिनेश कुमार सरोज से छीना थाना प्रभारी का चार्ज। भावानीगंज थाना प्रभारी दिनेश सरोज का विवादों से रहा है पुराना नाता जहाँ भी रहे हैं विवादित ही रहे उसका से लेकर भवानीगंज तक विवादों में ही रहे। यशवंत सिंह थाना लोटन से थाना कपिलवस्तु की मिली जिम्मेदारी। अजय नाथ कनौजिया को प्रभारी थाना गोल्हौरा से थाना भवानीगंज पर किया गया स्थांतरण। सत्येंद्र कुवर को निरीक्षक थाना उसका से निरीक्षक थाना मिश्रौलिया का मिला चार्ज। विजय शंकर सिंह को पुलिस लाइन से थाना लोटन का बनाया गया थाना प्रभारी। रोहित उपाध्याय को पुलिस लाइन से थाना उसका बाजार का बनाया गया थाना प्रभारी। अरविंद कुमार को थाना प्रभारी मिश्रौलिया से थाना गोल्हौरा का बनाया गया प्रभारी। पुलिस अधीक्षक पीआरओ रामदेव को बनाया गया थाना भवानी गंज का प्रभारी। विवादों में रहने वाले दिनेश कुमार सरोज थाना प्रभारी भवानीगंज को भेजा गया अपराध शाखा।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!